Truecaller में Blue tick कैसे प्राप्त करें फ्री में?

 हेलो कैसे हैं आप लोग?  Truecaller  जिसमें दुनिया भर के बहुत से मोबाइल नंबर की जानकारी है, किसी unknown mobile number से कॉल आने पर आप उसके नंबर को ट्रूकॉलर एप्लीकेशन पर सर्च करके उसका आईडेंटिटी जान लेते हैं। इस आर्टिकल में ट्रूकॉलर की प्रोफाइल पर मिलने वाला  blue tick  ☑️ कैसे मिलता है उसके बारे में जानेंगे।

Truecaller blue tick


Blue tick पाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेंगे। 


ट्रूकॉलर पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद ट्रूकॉलर को फेसबुक से कनेक्ट करने पर ब्लूटिक मिलता है। 


अगर ब्लूटिक मिलने में ज्यादा टाइम लग रहा है तो एप्लीकेशन के सपोर्ट सेक्शन में जाकर ट्रूकॉलर को एक मैसेज लिखिए।

जो मैसेज लिखना है ओ नीचे मैं लिख रहा हूं।

 "Sir, I have connected my Truecaller with my Facebook account. I am requesting you to get me blue tick. It is very important." 


ट्रूकॉलर के ऑफिसर आपके अकाउंट का जांच करेंगे और उसके बाद ब्लू ठीक ऐड कर देंगे मेरे ब्लूटिक मिलने में 2 से 3 दिन का टाइम लगा था।


ट्रूकॉलर के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर फेसबुक के बटन पर क्लिक करके आपको अपने फेसबुक आईडी से लॉगिन करनी है ध्यान दें कि फर्स्ट नेम लास्ट नेम फेसबुक और ट्रूकॉलर में बिल्कुल सेम होना चाहिए तभी ब्लूटिक मिलेगा।


यह प्रक्रम बिल्कुल फ्री है कोई चार्ज नहीं लगता है।


अगर कोई प्रॉब्लम आ रही है तो कमेंट बॉक्स में अपनी क्वेरी लिखें।