Whatsapp पर एक बार में 5 से अधिक लोगों को message send / forward कैसे करें
1 minute read
Whatsapp ने message भेजने पर कुछ प्रतिबंध लगा दिए हैं जिससे फैलने वाली अफवाहों से बचा जा सके। वर्तमान में आप एक साथ केवल 5 लोगों को कोई भी मैसेज भेज सकते हैं। How to send messages to more than five people at once?
Whatsapp से एक बार में 5 से अधिक लोगों को message कैसे भेजें?
इस पोस्ट में एक Whatsapp trick के बारे में बताया गया है जिससे आप एक साथ बहुत से लोगों को मैसेज भेज सकते हो।
आपके दिमाग में एक बात घूम रही होगी कि हम तो Whatsapp Group बनाकर भी एक साथ कई लोगों को message send कर सकते हैं। आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं लेकिन group में जुड़ने वाले members की संख्या सीमित होती है। आप एक साथ लगभग 256 लोगों को ग्रुप के द्वारा मैसेज भेज सकते हैं।
लेकिन इस article में कुछ मजेदार मसाला है जिसे आपको जरूर जानना चाहिए।
इसे भी पढ़ें››› | Whatsapp पर auto reply bot कैसे set करें? |
Whatsapp forward feature के द्वारा बहुत ज्यादा अफवाहें फैले जाने की वजह से Whatsapp ने एक कठोर कदम उठाया है।
अगर आप किसी message को ढेर सारे लोगों को भेजना चाहते हैं तो आपको इसे भेजने में बहुत परेशानी होती है।
इसके लिए आपको कुछ साधारण से steps को follow करना है।
Step.1
Whatsapp Messenger App को open कीजिए ।
Step.2
3 डॉट वाले मेन्यू पर क्लिक कीजिए।
Step.3
New Broadcast का चयन कीजिए। और जितने लोगों को मैसेज भेजना है उन लोगों को चुन लीजिए।
Step.4
अब यह Group की तरह आपके Whatsapp chat मे show होने लगेगा।
अब आप जिस भी मैसेज को send अथवा forward करना चाहते हैं उसे इस broadcast सर्विस में send कीजिए, इससे उन सभी लोगों तक आपका message पहुच जायेगा।
वो लोग आपको privately reply करेंगे, वह reply केवल आप देख सकते हैं broadcast group में जुड़े हुए लोग उस reply को नहीं देख पाएंगे।