Whatsapp मे Fingerprint Lock कैसे लगाएं security के लिए

Whatsapp! आपने जरूर इस्तेमाल किया होगा। जब से यह App प्रचलित हुआ है तब से इसने messaging की दुनिया में नयी क्रांति ला दी है। इस Article में Whatsapp में fingerprint lock लगाने के बारे में कुछ जानकारी share की गई है। How to enable Fingerprint lock in WhatsApp? 

Whatsapp fingerprint lock


Whatsapp बार - बार troll होता रहा है इसके सुरक्षा खामियों की वज़ह से। और हर troll के बाद इसने कोई ना कोई दमदार Feature launch किया है। उन्हीं में से एक फीचर यह भी है Finger Lock का।

सबसे पहले आपको बता दूँ कि यह feature केवल उन्हीं Smartphone के लिए है जिनमे finger sensor उपलब्ध है ।

हालांकि आजकल आने वाले सभी Smartphone में finger sensor रहता ही है। आज मात्र कुछ ही लोग ऐसे होंगे जिनके पास finger sensor वाला मोबाइल न हो।

इस lock को लगाने के बाद कोई और आदमी आपके Whatsapp को open नहीं कर सकता। क्यूंकि जब वह open करने की कोशिश करेगा तो उसे आपके finger की जरूरत पड़ेगी।

WhatsApp मे Fingerprint Lock कैसे लगाएं?

1. Whatsapp को open कीजिए और setting मे जाकर Account, फिर Privacy tab open कीजिए ।

2. Scroll करके सबसे नीचे जाने पर Fingerprint Lock दिखेगा, उस पर क्लिक कीजिए।

3. Unlock with Fingerprint को enable कीजिए।

Whatsapp fingerprint lock


अब आपके Whatsapp पर यह lock लग चुका है।