Google Adsense Me New Blog / Website ka Url kaise Add kare

Google एक से ज्यादा Adsense account बनाने की इजाजत नहीं देता है। कोई व्यक्ती अगर ऐसा करता है तो वह illegal है। लेकिन अगर आपके पास 1 से ज्यादा वेबसाइट है तो आप अपने एक ही adsense का इस्तेमाल करके अपने सभी साइट पर ads लगाकर earning कर सकते हैं। How to Add a URL in Google Adsense Account? 


How to add a url in Google adsense


आपने बहुत से youtubers, Bloggers को देखा होगा जो 1 नहीं बल्कि कई वेबसाईट चलाते हैं और उनके सभी साईट पर Ads लगा होता है। 


अगर आप भी अपने दूसरे blog पर Ads लगाना चाहते हैं तो आपको फिर से adsense का approval लेने की जरूरत नहीं है, इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या website के url को अपने Adsense account में जोड़ना होगा। और इसकी जानकारी मैंने इस post मे share की है। 


लेकिन रुको... रुको.... रुको...


अपनी दूसरी website को एडसेंस में जोड़ने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, नहीं तो आपका adsense अकाउंट ही disable हो जाएगा। अगर disable हो गया तो आपको फिर से अप्रूवल लेना पड़ेगा। 



Adsense में URL जोड़ने से पहले रखें इन बातों का ध्यान :



  1. आपकी दूसरी site पर पहली साइट से संबंधित content नहीं होना चाहिए। ( जैसे कि अगर आप पहले ब्लॉग पर Blogging सिखाते हैं तो ऐसा ना हो कि आप दूसरे ब्लॉग पर भी Blogging ही सिखाएँ)।
  2. आपकी site पर adult, hac*ing, Nu**ity, जैसे content नहीं होने चाहिए, अगर इस तरह के content या कोई शब्द भी आपके ब्लॉग पर मिला तो aapka एडसेंस बंद हो जाएगा।
  3. एक ही content को Google translate की मदद से या किसी अन्य tool की मदद से दूसरे भाषा में translate करके अपने दूसरे ब्लॉग पर upload मत करें। 
  4. Adsense कुछ language को support नहीं करता है, पहले आप इसके बारे मे जान लीजिए फिर अपनी site को adsense मे add कीजिए। अगर आपका ब्लॉग ऐसी भाषा मे है जोकि एडसेंस सपोर्ट नहीं करता है तो आपके ब्लॉग पर Ads नहीं दिखेंगे।
आप पहले इन सभी नियमों का पालन करलें, नहीं तो आपका adsense disable भी हो सकता है।



Adsense Account में New Website URL kaise Add Kare


1. Adsense के dashboard मे login करके site section में visit कीजिए ।

2. Add site पर क्लिक कीजिए और अपने वेबसाइट का url लिखिए। ध्यान दें कि इस सेक्शन में आप अपने custom domain को ही add कर सकते हैं। अगर आप blogspot Subdomain प्रयोग करते हैं तो आप अपने url को एडसेंस में नहीं add कर पाएंगे।

Site section in adsense


3. URL लिखने के बाद NEXT पर क्लिक कीजिए और box मे दिए गए html कोड को copy कर लीजिए।

Copy html code


4. अपने ब्लॉगर के theme मे जाकर edit html ओपन कीजिए और < head >  के बाद इस code को paste करके theme को save कर दीजिए।  के बाद इस code को paste करके save कर दीजिए ।

5. पुनः Adsense मे आकर Submit कर दीजिए। अगर सबमिट नहीं करेंगे तो आपकी साइट add नहीं होगी। 

अब एडसेंस की टीम आपके ब्लॉग का review करेगी, अगर आप की वेबसाइट Ads दिखाने के लिए तय्यार है तो आपको एक adsense की तरफ से एक मेल आएगा। उसके बाद आप अपने blog पर Ads लगाकर खूब पैसे earn कीजिए। 

अगर आपको यह जानकारी (Adsense Account me WEBSITE URL kaise Add Kare) अच्छी लगी, तो अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए। अगर कोई question है तो comment box में पूछिये।