IC Assistant And Launcher App | Full Review | Kya Hai? Kaise Use Karen?

दुनिया मे आज बहुत से बेहतरीन ऐप है जो हमारे काम को Professional तरीके से करने मे मदद करता है। जैसे आप ने कभी देखा होगा की कुछ Devices ऐसी होती है, जो आपके Command पर आपका काम कर देती है, अक्सर आपने कार मे लगे कुछ डिवाइस देखे होंगे। जब हम कार मे ड्राइव कर रहे होते है तो किसी को कॉल या एसएमएस या Message करना होता है तो वह डिवाइस आपका काम आपके आवाज पर कर देती है। परंतु कभी आपने सोचा है की आप एक ऐसे डिवाइस को काम मे लेते है जो आज आपकी लिए बहुत ही जरूरी हो गया है। IC Assistant Kya hai?

जी हाँ मे आपके मोबाइल फोन की बात कर रहा हू। जिसे आप रोजाना काम मे लेते है, परंतु कभी कभी आपको ड्राइविंग, या जल्द बाजी मे किसी को कॉल करते है तो वह कॉल गलत को लग जाता है, या आपको एसएमएस करना है परंतु Whatsapp मैसेज खुल जाता है।

IC ASSISTANT and Launcher

इस परेशानी के हल के लिए आज इंडिया मे भी एक ऐसा ऐप आ गया है जो आपके काम को बेहतरीन ही नही बल्कि बहुत जल्दी भी कर देगा। क्या आपने कभी Mobile मे आवाज से कमांड देकर किसी को कॉल या मैसेज किया है। नही ना आज हम IC Assistant and Launcher एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन के बारे मे बताने जा रहे है जो आपके आवाज के कमांड पर काम करता है।
Download IC assistant





आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर एक एंड्रॉइड एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसमे आपको मोबाइल के सभी काम को सिर्फ आपकी आवाज पर कर देगा, फिर चाहे किसी को कॉल करना हो, मैसेज करना हो, गाना सुनना हो, you tube पर कुछ देखना हो, न्यूज़ पढ़ना हो, सामान की लिस्ट बना कर भेजना हो, गाने को एक लिमिट आवाज पर चलना हो, अपने हिसाब से नयी स्किल को जोड़ना हो, आप सभी काम को सिर्फ अपनी आवाज से कमांड देकर कर सकते है।

आईसी असिस्टेंट आपकी हिन्दी, इंग्लिश, आवाज दोनों मे काम कर सकता है, यह हमारे इंडिया का ऐप है।


आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन क्या है?


असिस्टेंट और लॉन्चर एक एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन है जो खास रूप से इंडिया के लोगो के लिए बनाया गया है। जिसका काम आपकी आवाज के कमांड को लेकर आपके काम को करना है, जैसे किसी एप्लिकेशन को खोलना, वेबसाइटों या यूट्यूब वीडियो या चैनल खोलने के लिए, कॉल करने, SMS करने, नेट पर कुछ भी ढूँढने, यहा तक जब आप किसी के पास कोई संदेश पहुचाना है और क्या संदेश पहुचाना है इसमे कमांड दे दो जिससे ये तुरंत हे संदेश पहुचा देगा।

आईसी असिस्टेंट स्मार्ट फीचर्स के लिए ज्यादा जाना जाता है, आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर ऐप के स्मार्ट फीचर्स आपके काम को स्मार्ट तरीके से करने के लिए बनाये गये है, इसमे सारी स्मार्ट फीचर्स दिये गये जिनकी सूची नीचे दी गयी है।


  1. आईसी वॉइस असिस्टेंट
  2. आईसी असिस्टेंट होम
  3. आईसी असिस्टेंट
  4. आईसी असिस्टेंट फास्ट सर्च
  5. आईसी असिस्टेंट सेटिंग
  6. आईसी असिस्टेंट नोट्स
  7. आईसी असिस्टेंट स्किल्स


आईसी असिस्टेंट स्मार्ट फीचर्स ने आईसी असिस्टेंट को बहुत ही खास बना दिया है। इसने सभी काम को आसान और मजेदार बना दिया है। चलिये एक एक करके सभी आईसी असिस्टेंट के स्मार्ट फीचर्स के बारे मे जानते है।



आईसी वॉयस असिस्टेंट


आईसी वॉइस असिस्टेंट आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर ऐप का मुख्य भाग है। इसके बिना आप काम को स्मार्ट तरीके से नही कर पायेंगे। यह आपके काम को आपकी आवाज सुन कर करने के लिए बनाया गया है। इसमे आपकी हिन्दी, इंग्लिश दोनों आवाज को सुनने की क्षमता है।


आपको अब मोबाइल मे किसी ऐप को खोलने के लिए स्क्रीन पर ज्यादा देर तक टच करने की जरूरत नही है। इसमे आपको सिर्फ आईसी वॉइस असिस्टेंट को कमांड देना है। यह आपकी एप्लिकेशन खुद खोल देगा। इसमे आप अलार्म चालू करना हो, ब्लूटुथ ऑन करना हो, कोई फ़ाइल खोलनी हो, नाम अपडेट करना हो, कोई एप्लिकेशन खोलना हो, विडियो कॉल करना हो, नोट्स बनाना हो, नयी स्किल जोड़ना हो, वोलुम कम करना हो या ज्यादा करना हो, रिमाइन्डर डालना सभी काम सिर्फ आईसी वॉइस असिस्टेंट से कर सकते है।


आईसी असिस्टेंट होम



Ic assistant home


आईसी असिस्टेंट होम आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर ऐप का dashboard कह सकते है। यहा पर आपको सभी ऑप्शन दिये गए है। जिसमे आपको अंदर तक जाकर किसी एप्लिकेशन को खोलने की जरूरत नही है। आईसी असिस्टेंट होम पर आपको सभी ऐप को जोड़ने की सुविधा भी दी गयी है। इसमे आपको म्यूजिक , कांटैक्ट, आईसी असिस्टेंट, सर्च, मोसम का तापमान, समय, दिन, दिनांक, जैसे सभी ऑप्शन दिया गया होता है। जिसमे से सबसे खास आईसी असिस्टेंट है जिसकी मदद से किसी भी फ़ाइल, ऐप, तक जल्दी से पहुच सकते है।


आईसी असिस्टेंट

आईसी असिस्टेंट, आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर ऐप को आसान व फास्ट बनाने वाला आइकन है, जिसकी मदद से आप किसी भी ऐप, फ़ाइल, कॉल करने, मैसेज करने, स्किल जोड़ने के लिए, वेबसाइटों या यूट्यूब वीडियो या चैनल खोलने के लिए, नेट पर कुछ भी ढूँढने, के लिए यहा पर वॉइस व की-बोर्ड की मदद से कमांड दिया जाता है।

यह कमांड लेने के बाद आपकी दिये हुए काम को पूरा करता है, मान लीजिये आपको किसी को कॉल करना है ,तो आपको आईसी असिस्टेंट पर जाकर “नाम” को कॉल करे बोलना है। यह तुरंत कॉल लगा देगा। इसी तरह आप एसएमएस या व्हाट्स ऐप पर कॉल व एसएमएस कर सकते है।


आईसी असिस्टेंट फास्ट सर्च

आईसी असिस्टेंट फास्ट सर्च आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर ऐप मे फास्ट काम करने के लिए है, आप इसकी मदद से चुटकियों मे किसी भी एप्लिकेशन पर पहुच सकते है, आप अपने जरूरी स्किल को इसमे जोड़ सकते है, जैसे मान लीजिये आपको रास्ता को ढूँढना है, न्यूज़ देखना है, अलार्म भरने, मेल ढूंढने, YouTube खोलने, कांटैक्ट के नाम को जोड़ने, आदि सभी काम को आप आईसी असिस्टेंट फास्ट सर्च मे आप अपने तरीके से जोड़ सकते है।

जब भी आपको जरूरत पड़ने पर आपको सिर्फ आपको कमांड देना है। आप जल्दी से आपकी एप्लिकेशन पर पहुच सकते है।


आईसी असिस्टेंट सेटिंग

Ic assistant setting

आईसी असिस्टेंट सेटिंग आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर ऐप की सेटिंग करने के लिए बनाया गया है, जिसमे आप आइकन को 5 तरीको से सेट कर सकते है। जैसे बहुत बड़ा, बड़ा, मीडियम, छोटा, बहुत छोटा। आप आपकी कमांड के लिए बोलने की स्पीड को भी सेट कर सकते है। की-बोर्ड के सेटिंग, किसी को कॉल व मैसेज भेजने पहले कन्फ़र्म करने के लिए ऑप्शन दिया गया है जिससे आप कॉल व मैसेज जाने से पहले आपकी अनुमति की जरुरत होगी। आप होम स्क्रीन पर मोसम के तापमान, दिन, दिनांक के ऑप्शन को एक्टिव कर सकते है व बंद भी कर सकते है। किसी एप्लिकेशन को टैग कर सकते है, आप चाहे तो सिर्फ असिस्टेंट को काम मे ले सकते है।


आईसी असिस्टेंट नोट्स

Ic assistant notes

आईसी असिस्टेंट नोट्स, आज कल हर मोबाइल मे नोट्स बनाने के लिए एप्लिकेशन होती ही है। पर आपको उसे खोलना पड़ता है, फिर नोट्स को लिखना पड़ता है, परंतु आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर ऐप मे आपको अब न ही नोट्स एप्लिकेशन खोजने की जरूरत है न ही लिखने की आपको सिर्फ आवाज से कमांड देना है वह जो भी नोट्स है वो बोलना है जो भी आप नोट करना चाहते है। सब अपने आप सेव हो जायेगा। आप चाहे तो नोट्स को किसी दूसरे व्यक्ति को भी भेज सकते हो।


आईसी असिस्टेंट स्किल


Ic assistant skills

आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर ऐप मे आप अपनी स्किल को आपने हिसाब से सेट कर सकते है। आईसी असिस्टेंट स्किल्स आपकी स्किल को सेव कर लेता है जब भी आप चाहे अपनी स्किल को वॉइस के जरिये खोज सकते है, खोल सकते है, आप अपने खुद के हिसाब से कमांड सेव कर सकते है, जैसे टौर्च ऑन करे, मेल खोले, YouTube खोलना, न्यूज़ दिखाना, नक्शा खोलना आदि सभी काम आप आसानी से कर सकते है। स्किल आपके काम को पहले से सेव कर लेता है, यह आपको बार बार काम आने वाली स्किल मे से एक है, हम दिन मे कही बार यह ऐप खोलते है।