Xiaomi के smartphone में dual app कैसे enable करें? Facebook, Whatsapp, 2-2 कैसे चलाएँ
1 minute read
आज लगभग सभी Redmi के samrtphone में यह feature उपलब्ध है। आप बिना प्ले स्टोर से prallel app जैसे apps के इंस्टॉल किए बिना ही xiaomi की सेटिंग से dual app को enable करके सभी app की clone copy बना सकते हैं।
सबसे खास बात यह कि अगर आप कोई app का उपयोग करते हैं और उसकी clone कॉपी बनाते हैं तो उतने ही RAM पर उसी अप्प की क्लोन कॉपी का प्रयोग कर सकते हैं।
शायद आपने प्ले स्टोर से prallel space नामक अप्प को जरूर डाउनलोड किया हो 2 whatsapp चलाने के लिए। लेकिन pralllel स्पेस अप्प बहुत हैंग करता है।
अपने फोन में यह सेटिंग ऑन करके आप 2 whatsapp, 2facebook, etc.... इस्तेमाल कर सकते हैं।
Xiaomi के Smartphone में Dual App enable कैसे करें?
1. अपने Redmi फोन की सेटिंग में जाकर, सबसे नीचे swipe करते हुए जाईए।
2. अब dual app पर क्लिक कीजिए।
3. जिस भी app को 2-2 चलाना हो उसे सिलेक्ट कर लीजिए।
उम्मीद है कि इस article को पढ़ने के बाद आप अपने Xiaomi Redmi (mi) में dual app enable करके 2 whatsapp ईस्तेमाल कर सकते हैं।