XPS ko PDF Me Kaise Convert Kare? XPS to PDF Converter

Xps को pdf में बदलने के बारे में जानना चाहते हो तो आर्टिकल पूरा पढ़िए जनाब। इस आर्टिकल में xps documents को pdf में बदलने के में बताया गया है।


How to Convert XPS to PDF?


Xps to pdf


यह matter नहीं करता कि आप कितने लोगों के आर्टिकल पढ़ने के बाद इस साइट पर Visit किए हैं, आपको जानकारी काम की मिलनी चाहिए। शायद इस काम में मैं आपकी मदद कर पाऊँ।

इस पोस्ट में एक xps को pdf में बदलने के बारे में कई tareeqe के बारे में बताऊँगा। उसके पहले आपको बता दूँ कि xps documents होते क्या हैं। 

यह PDF की तरह ही files का एक format है जिसको Enhanced MetaFile (.EMF) के स्थान पर डिजाइन किया गया था। Microsoft XPS Documents writer का प्रयोग करके इस फाइल को Create किया जाता है। और MS XPS viewer की सहायता से इसे ओपन भी किया जाता है।

यह दिखने में बिल्कुल pdf की तरह ही होती है लेकिन इसको बनाने के लिए postscript language की बजाय XML का use किया जाता है। अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो XML के बारे में जरूर jaante होंगे। 

ब्लॉगर पर उपयोग की जाने वाली Theme का format.xml होता है।

Windows 7,8 10 में इसे आसानी से बनाया जाता है। 

अब लेकिन बात यह है कि xps को pdf में बदलना क्यूँ है? Windows में अगर आप INPAGE (Urdu writer), PM65 या अन्य किसी सॉफ्टवेयर के जरिए कुछ लिख रहे हैं जैसे कि किताब या कोई forum वगैरह, और उस किताब या फॉर्म या matter को pdf में बदलकर कहीं भेजना चाहते हैं,

तो आपको इन्टरनेट से कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करेंगे या windows में मौजूद windows xps documents Writer की मदद से उसे pdf में बदलने की कोशिश करेंगे, और pdf में बदलने के बजाय वह .xps फाइल में बदल जाएगा।

.xps file केवल windows में ही open होती है, वह फाइल मोबाइल में ओपन नहीं होगी। 

इसलिए आपको उस xps फाइल को pdf में बदलने की आवश्यकता पड़ेगी ताकि आप उस मैटर को कहीं भी send कर सकें और किसी भी फोन या laptop में उसे ओपन कर सकें। 

सबसे पहला तरीका है कि वेबसाइट के जरिए xps को pdf में बदलना।

1. सबसे पहले XPS to PDF पर पहुचना है फिर अपनी xps फाइल को अपलोड करना है, अपलोड करते ही आपकी .xps format की फाइल .pdf format में बदल जाएगी। 

अब download के button पर क्लिक करके इसे download कर लीजिए। 

दूसरा तरीका application के जरिए बदलने का है।

2. इसके लिए आपको Google play store से XPS to PDF Converter download करना है।

 App ko open करके (+) के button पर क्लिक करके अपनी xps फाइल को सिलेक्ट कीजिए। उसके बाद Convert के बटन पर क्लिक कीजिए।


अब यह फाइल Convert हो जाएगी और आपके फोन में pdf के रूप में save हो जाएगी।