Frequently Asked Questions (FAQ) Part #1

इस आर्टिकल में कुछ ऐसे सवालों का जवाब दिया गया है जो अक्सर पूछे जाते हैं। 

 FAQ PART#1 : Usman Plus 

आपके सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल सकता है।
FAQ



 "already you have Adsense account"  कैसे fix करें? 

एडसेंस पर साइन अप करने के बाद एडसेंस की तरफ से ऐसा मेल आपको तब आता है जब आपके पास पहले से कोई एडसेंस अकाउंट मौजूद हो।लेकिन कभी कभी आप हर बार नए ईमेल से एडसेंस प्र साइनअप करते हैं तो आपकी details एडसेंस के सर्वर पर सेव हो जाती है। पहले आप उन सभी एडसेंस अकाउंट को कैंसल कीजिए जिस पर आपको एडसेंस ऐप्रोवल का rejection मेल मिला हो। या फिर से नया जीमेल बनाइए और ऐसे कंप्यूटर से एडसेंस पर साइनअप कीजिए जिस कंप्यूटर पर एडसेंस कभी लॉगिन ना हुआ हो और इस बार सारी details new भरिये (  जैसे कि आपके नाम की जगह अपने किसी फैमिली मेंबर का नाम आर पिन कोड अपने नजदीक के दूसरे area का पिन कॉड डालें )।


 Kya Blogger me bhi site Down hoti hain ? 


जी, कभी नहीं। ब्लॉगर साइट कभी डाउन नहीं होती है।


 Blogspot.com wali website par AdSense approval milta hai Kya? 

हां बिल्कुल, blogspot.com वाली वेबसाइट पर भी एडसेंस ऐप्रोवल मिलता है।

 khud ka hosting server kaise banta hai ? 

सर्वर को रेंट पर लेकर और cpanel का लाइसेंस लेकर आप होस्टिंग सर्वर बना सकते हैं। और खुद का सर्वर बनाने के लिए 24 घंटे इंटरनेट और स्टोरेज चाहिए।

 Instant Masterd Debit Card Kaise Paayen? 


इसके लिए my Airtel एप्प को डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कीजिए, मिनी केवाईसी करते ही आपको मस्टर्ड डेबिट कार्ड मिल जाएगा।

 Adsense ke saath website ki loading speed kitni honi chahiye? 


एडसेंस के साथ वेबसाइट की लोडिंग स्पीड लगभग 80 तक होनी चाहिए।