बिना Bank Account के ATM CARD (Masterdcard) कैसे बनवाएं?
January 07, 2021
यह तो सबको पता है कि atm card के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है। लेकिन यह बिल्कुल सत्य नहीं है। क्योंकि आज ऐसे ऐसे बैंकिंग ऐप्स लॉन्च हो गए हैं जो मात्र कुछ सेकंड में Free Debit Card बना देते हैं। और इस Instant Debit Card का उपयोग आप कहीं पर भी कर सकते है। यह बिल्कुल सुरक्षित है। और यह ऐप्स या तो VISA CARD या MASTERDCARD बनाती हैं। इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की Bina Bank Account Ke Free Me Debit Card / ATM card कैसे बनवाएं? (Debit Card without Bank Account)
एटीएम कार्ड कई प्रकार के होते हैं। जैसे कि Masterdcard, Rupay Card, Visa Card etc. यहां पर हम मास्टरकार्ड बनवाने के बारे में जानेंगे। यह सुविधा बिल्कुल फ्री है। इसमें आपको 1 ₹ का भी खर्च नहीं आएगा। आपको किसी बैंक खाते की भी जरूरत नहीं है।
आजकल बहुत से डेबिट कार्ड प्रयोग में आ रहे हैं, जैसे कि SBI DEBIT CARD, HDFC Debit Card, Flipkart Debit Card, Axis Bank Debit Card, Citibank Debit Card, Paytm Payment Bank Debit Card, Airtel Prepaid Virtual Debit Card etc.
यह एटीएम virtual होगा, मतलब आप इससे केवल ऑनलाइन transaction कर पाएंगे, इसको किसी atm machine में लगाकर पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं। यह कार्ड Masterdcard रहेगा।
Airtel Virtual Debit Card Kaise Banwaye Free Me?
1. Play Store से Airtel Thanks ऐप डानलोड कीजिए।
2. अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से रजिस्टर कीजिए।
3. KYC complete कीजिए।
4. Debit Card टैब ओपन कीजिए। अब यहां आपको आपका एटीएम कार्ड दिखेगा।
KYC करने के लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्र 18 साल होनी चाहिए।
इसका उपयोग ऑनलाइन TRANSACTION करने के लिए कीजिए और एन्जॉय कीजिए।
इस डेबिट कार्ड से जो पैसा खर्च होगा वह Airtel Wallet से खर्च होगा। इसलिए आपको Airtel wallet में पैसे रखने पड़ेंगे।
अगर आप अपना saving account open करवाना चाहते हैं तो किसी नजदीकी एयरटेल केवाईसी सेंटर पर जाकर full kyc करवा लीजिए। इससे आपको एक बैंक अकाउंट भी मिल जाएगा।