रात, अँधेरे में Smartphone से क्लियर और अच्छी फोटो कैसे खींचे ? - बिल्कुल Free

 ये बिल्कुल सच है जी, आप भी Photo Click कर सकते हैं अँधेरी रात में। बिल्कुल फ्री और आसान तरीके से। देरी न करते हुए चलिए सीखते हैं । Click a photo in Kaali Raat 🤓

Andhere Me Clear Photo Kaise Click Kare? 



ये फंक्शन आपके smartphone camera में छुपा है जिसे आपने कभी ध्यान नहीं दिया, कोई बात नहीँ जी अब ध्यान दे दीजिएगा 😉। 


इस फंक्शन का नाम है 'pro' 



इसकी मदद से raat me भी clear pic क्लिक कर सकते हैं। 


इसका इस्तेमाल बताता हूँ अभी 😎। 


Mobile Camera open कीजिए। 

'pro' section भी ओपन कीजिए। 

अब यहाँ कुछ सेटिंग करनी है। 

* ISO को Auto से 100 कर दीजिए, 

** Shutter को सबसे ज्यादा कर दीजिए, (मेरे में 30 sec सबसे  ज्यादा है इसलिए मैं 30 sec पर कर रहा हूँ) 

*** अब मोबाइल को किसी चीज के सहारे इस तरह रख दीजिए की वह लगभग 30 सेकंड तक थोड़ा भी न हिले।

अब जिसकी भी फोटो क्लिक करनी हो उसकी photo click कीजिए। 


अगर आप kaali raat में अपनी photo click कर रहे हैं तो आपको 30 second तक एक ही पोजीशन पर रहना होगा, थोड़ा भी हिलोगे तो फोटो खराब आएगी। 

अगर आपके कैमरा में 'pro' section नही है तो प्ले स्टोर से 'pro camera' डाउनलोड कर लें। 


अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो दोस्त के साथ भी शेयर कर दो। 

इस आर्टिकल का YouTube▶ वीडियो नीचे है, समझ ना आया हो तो उसे जरूर देखें।