HTML me Border Kaise Banaye

HTML में Border कैसे बनायें?

किसी text के चारो तरफ border बना देने से वह टेक्स्ट और भी काफी ज्यादा आकर्षक लगने लगता है। HTML में पैराग्राफ या किसी particular शब्द के चारो तरफ border बनाने के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।

html border

इस HTML बॉर्डर का उपयोग आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस में भी कर सकते हैं। इसको आप बटन &nbspकी तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऊपर पैराग्राफ और एक particular शब्द के चारो तरफ बॉर्डर बना है। उदाहरण के तौर पर उसे देखें।

 
Paragraph के लिए HTML में Border कैसे बनायें?
इसके लिए आपको टैग को उपयोग करना है। जहां पर आपको पैराग्राफ लिखना है वहाँ यह कोड Paste कर दीजिए और Your Paragraph की जगह अपना पैराग्राफ लिखें। 
Black की जगह आप अपने अनुसार Color को बदल सकते हैं, और बोर्डर की मोटाई को कम व ज्यादा कर सकते हैं। जहां पर आपको पैराग्राफ लिखना है वहाँ यह कोड Paste कर दीजिए और Your Paragraph की जगह अपना पैराग्राफ लिखें।

Particular शब्दों के लिए HTML में Border कैसे बनायें? इसके लिए आपको टैग को उपयोग करना है। जहां पर आपको किसी शब्द के चारो तरफ बॉर्डर बनाना है वहाँ यह कोड Paste कर दीजिए, और Your Word की जगह अपना शब्द लिख दीजिए।