Paytm Visa Debit कैसे आर्डर करें? Rupay Debit Card को Visa card में कैसे upgrade करें ?
हेल्लो फ्रेंड्स,Paytm Payment Bank का नाम आपने जरुर सुना होगा, आधार कार्ड से KYC करने पर paytm में एक बैंक अकाउंट ओपन हो जाता है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी पेमेंट के लिए कर सकते हैं | सबसे अच्छी बात ये है की इस खाते में न्यूनतम राशि रखने की कोई बाधा नहीं हैं आप जितना चाहें उतने पैसे रख सकते हैं आपका एक रुपया भी नहीं कटेगा जबकि अन्य बैंकों में १ न्यूनतम राशि से का पैसे रखने पर कुछ पैसे कट जाते हैं |
Order Paytm Visa Debit Card
paytm, बैंक अकाउंट के साथ साथ एक एटीएम भी देता है जिसकी मदद से आप पैसों का लेन देन कर सकते हैं | अभी तक तो यह Rupay debit card जारी करता था लेकिन अब इसने भी visa card जारी करना शुरू कर दिया है | visa card से इंटरनेशनल पेमेंट हो जाता है लेकिन Rupay card से राष्ट्रीय भुगतान नहीं हो पाता | पर कोई बात नहीं आब आप भी visa paytm atm का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसको आर्डर करने के लिए बताय गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें |
सबसे पहले आप निश्चित हो जाएँ की आपका paytm अप्प अपडेट है या नहीं, अगर अपडेट न हो तो कृपया इसे अपडेट कर लें | paytm एप्प ओपन करें और bank tab ओपन कर लें | यहाँ आपको upgrade to visa card का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके कन्फर्म कर दें |
लीजिये अब आपका rupay card visa card में बदल गया है | अब आप इसका उपयोग कर इंटरनेशनलपेमेंट कर सकते हैं |
अब अगर आप फिजिकल एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो request atm card पर क्लिक करें और अपना paytm visa card मंगवा लें |
अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | अगर कोई समस्या आ रही हो तो कमेंट में पुच सकते हैं |