पेटियम पर ट्रेन का टिकट बुक या कैंसिल कैसे करें?
3 minute read
3
पेटीएम आज लगभग सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है। रूम बुकिंग से लेकर हवाई जहाज तक के टिकट भी इस पर बुक होते हैं। पेटीएम ई न्यूज़ पेपर भी उपलब्ध करवाता है। पेटीएम की बहुत सारी सर्विसेज उपलब्ध है। इस पोस्ट में पेटीएम से ट्रेन के टिकट को बुक करने और कैंसिल करने के बारे में बताया गया है। How to book train ticket in Paytm?
या https://paytm.com/train-tickets पर क्लिक करके सीधे ट्रेन टिकट टैब में विजिट कीजिए।
सब कुछ सही सही भरने के बाद प्रोसीड टू बुक पर क्लिक कीजिए और पेमेंट कंप्लीट कीजिए।
अपना insurance चाहते हो तो irctc accident insurance का चुनाव कीजिए।
ट्रेन का टिकट बुक करने का एक्सपीरियंस इस पर काफी कमाल का है। ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आपका आईआरसीटीसी अकाउंट होना जरूरी है। बिना आईआरसीटीसी अकाउंट के आप ट्रेन का टिकट नहीं बुक कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपना आईआरसीटीसी अकाउंट क्रिएट कर लीजिए।
पेटीएम से आप जनरल टिकट के अलावा सभी तरह के टिकट बुक कर सकते हैं। एक बात और है कि इससे आप अपनी पसंद की बर्थ बुक कर सकते हैं। जैसे अगर आपको ऊपर वाली सीट चाहिए या नीचे वाली वो सब सुविधा इसमें उपलब्ध है।
Paytm par Train Ka Ticket Kaise Book Kare?
स्टेप.1
पेटीएम ऐप को ओपन कीजिए होम पेज पर Train Tickets अगर दिखाई दे रहा है तो उस पर क्लिक कीजिए, अगर होम पेज पर ट्रेन टिकट नहीं दिखाई दे रहे तो फिर इसके सर्च बार में ट्रेन टिकट लिखकर सर्च कीजिए।
या https://paytm.com/train-tickets पर क्लिक करके सीधे ट्रेन टिकट टैब में विजिट कीजिए।
स्टेप.2
बुक टिकट टैब ओपन कीजिए।
स्टेप.3
अपना बोर्डिंग स्टेशन स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन लिखकर तारीख सेलेक्ट कीजिए और ट्रेन सर्च कीजिए।
अगर उस डेट में कोई ट्रेन उपलब्ध है तो वह दिखाई देगी, उस बुक के बटन या price पर क्लिक कीजिए।
स्टेप.4
अब आपको अपनी आईआरसीटीसी यूजर आईडी लिखनी है।
स्टेप.5
अब एक पेज खुलेगा उसमें आपको अपनी डिटेल भरनी है।
सब कुछ सही सही भरने के बाद प्रोसीड टू बुक पर क्लिक कीजिए और पेमेंट कंप्लीट कीजिए।
- Full Name : इसमें आपको अपना वही नाम लिखना है जोकि आपके आधार कार्ड में लिखा है।
- इसमें अपनी उम्र लिखिए, आधार कार्ड पर लिखी जन्मतिथि से आपको अपनी उम्र का ज्ञान हो जाएगा।
- इसमें आपको अपने पसंद की सीट चुननी है, ऊपर की सीट , नीचे की सीट, बीच की सीट, साइड के उपर की सीट, साइड के नीचे की सीट। उसके बाद done कर दीजिए।
- Guaranted birth preference में only confirm का चयन कीजिए।
- अगर किसी विशिष्ट डिब्बे में अपनी सीट चाहते हो तो prefered coach Id का चयन कीजिए।
- Contact information में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल लिखिए ( इस मेल पर रेलवे आपका टिकट भेजेगा)
अपना insurance चाहते हो तो irctc accident insurance का चुनाव कीजिए।
पेमेंट कंप्लीट करने के बाद आपको अपना आईआरसीटीसी आईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड इंटर करके सबमिट कर देना है।
अब यह टिकट आप डाउनलोड कर सकते हैं, यह टिकट आपके ईमेल पर भी भेज दिया गया है रेलवे की तरफ से।
अब टिकट को कैंसिल करने के बारे में जानेंगे। how to cancel train ticket on Paytm?
Paytm se Train Ka Ticket Cancel Kaise Kare?
स्टेप.1
अब कैंसिल करने के लिए आपको ट्रेन टिकट के टैब में ही जाना है।
स्टेप.2
My booking टैब ओपन करना है
स्टेप.3
अगर आपने एक साथ दो या ज्यादा लोगों का टिकट बुक किया है तो जिस व्यक्ति का टिकट कैंसिल करना है उसका नाम सिलेक्ट कीजिए और प्रोसीड विद कैंसिलेशन पर क्लिक कीजिए।
आप अपना रिफंड जिसमें चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर कंटिन्यू कीजिए।
अब आप का टिकट कैंसिल हो चुका है कुछ ही देर में आपको आपका पैसा वापस मिल जाएगा।
ध्यान दें टिकट कैंसिल करने पर कुछ चार्ज लगता है। इसलिए आपको पूरा पैसा नहीं मिलेगा उसमें से कुछ पैसा काट दिया जाएगा।
कभी कभी पेटीएम ऐप के जरिए टिकट कैंसल नहीं होता है, इसीलिए अगर ऐसी प्रॉब्लम आ रही हो तो ब्राउज़र में लॉग इन करके टिकट को कैंसिल कीजिए।