Android में कौन सा Keyboard उपयोग करें? best keyboard for android 2020

 बिना Keyboard के Smartphone तो अधूरा है। स्मार्ट फोन में कीबोर्ड ना हो तो फिर स्मार्टफोन किस काम का? और अगर कीबोर्ड हो भी और प्रोडक्टिव ना हो तो भी किसी काम का नहीं। इस आर्टिकल में Top Keyboard जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं उसके बारे में बात करेंगे। 


नया स्मार्टफोन लेते वक्त उसमें डिफॉल्ट कीबोर्ड इंस्टॉल्ड होता है जो कि स्मार्टफोन कंपनी प्रोवाइड करती है उस कीबोर्ड में बहुत सारे फीचर्स मौजूद नहीं होते हैं। यहां पर बताए जाने वाले कीबोर्ड बहुत ही प्रोडक्टिव हैं।  पूरी दुनिया में सबसे अच्छा कीबोर्ड gboard keyboard को माना जाता है। लगभग सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर इसी कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इसमें बहुत सारे सुविधाओं के साथ कुछ चुनिंदा दिक्कतें भी हैं जो कि आने वाले अपडेट में सुधार हो सकते हैं। 


कीबोर्ड चुनते वक्त ध्यान रखने वाली बातें :

  • भाषाओं का विशेष ध्यान रखें।
  • आप भारतीय हैं तो Hinghlish टाइपिंग पर ध्यान दें।
  • Auto Dedicated Emoji पर ध्यान दें।
  • Auto Correct।
  • Spell Mistake।
  • Number row ध्यान दें।
  • डिजाइन जरूर देखें।
  • Voice Typing सबसे महत्वपूर्ण है।
  • कस्टमाइजेशन पर विशेष ध्यान दें।
लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर गूगल इंडिक कीबोर्ड आताा है।

List of Best Keyboards :

Best Keyboard for android


1. google indic keyboard 

वाकई पहले नंबर पर आने के साथ-साथ बहुत ही अच्छा कीबोर्ड है। दुनिया में लगभग सभी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता इसका यूज करते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 1 बिलियन मतलब एक अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसके रेटिंग 4.5 स्टार है। इसके फायदे और नुकसान जान लेते हैं।

 फायदे :  

  • लगभग 500 भाषाएं इस पर उपलब्ध हैं।
  • बहुत फास्ट टाइपिंग होती है।
  • हैंड राइटिंग मतलब उंगली से भी लिखा जा सकता है।
  • वॉइस टाइपिंग मतलब बोल कर भी लिखा जा सकता है। सबसे खास बात यही है की बोलकर हिंदी में बहुत तेजी से लिखा जा सकता है।
  • लाइव ट्रांसलेटिंग इसमें उपलब्ध है मतलब आप अगर इंग्लिश लिख रहे हैं तो वह ऑटोमेटिक हिंदी में लिखता जाएगा। अगर हिंदी में कोई वाक्य लिख रहे हैं तो वह ऑटोमेटिक इंग्लिश में ट्रांसलेट होकर लिखा जाएगा।
  • वन हैंडेड मोड उपलब्ध है मतलब स्मार्टफोन को एक हाथ में पकड़ कर भी टाइपिंग कर सकते हैं।

 नुकसान :  

वाकई इसमें कोई दिक्कत नहीं है कोई नुकसान ही नहीं है। कभी यह प्रॉब्लम आ सकती है कि डेडीकेटेड इमोजी वाला फंक्शन काम ना करे। डेडीकेटेड इमोजी आप जानते होंगे जरूर। जैसे आपको दिल वाली इमोजी लिखनी है तो आप अगर हाईटेक लिखेंगे तो दिल वाली इमोजी ऑटोमेटिक ऊपर आ जाती है।


 

2. Swift Keyboard

यह भी बहुत अच्छा कीबोर्ड है।
इसमें भी वे सारी सुविधाएं उपलब्ध है जोकि गूगल इंडिक कीबोर्ड में उपलब्ध है।
बस केवल प्रॉब्लम यह है कि इससे आप बोल कर हिंदी में टाइपिंग नहीं कर सकते।

और डेडिकेटेड इमोजी इसमें बहुत फास्ट काम करता है।

Conclusion :

अगर आपको हिंदी ज्यादा टाइप करनी है तो आप google indic keyboard इस्तेमाल करें।
और अगर इमोजी यूज़ करना है तो आप Swift Keyboard का इस्तेमाल करें।